India में Mahatma Gandhi Temple, भगवान की तरह होती है बापू की पूजा | Boldsky

2021-10-02 3

Till today you must have seen many types of temples, but today you will be surprised to know about the temple we are going to tell you about. Actually, this temple is neither of God nor of any superstar. Located in Mangaluru, Karnataka, this temple is of Mahatma Gandhi. Not only in India but all over the world there are fans of Mahatma Gandhi, who follow his thoughts. Also, let's do something special in the memory of Gandhiji. But, Mahatma Gandhi is worshiped like a god in this temple in Mangaluru's Sri Brahma Baidarkala Kshetra Garodi. In the year 1948, a clay statue of Gandhiji was installed here. And then a temple was built here in 2006 on the demand of the people. A marble statue of Gandhiji has been installed in this temple. Here Gandhiji is worshiped 3 times daily and his aarti is performed. Not only this, special worship is also organized here on special occasions.

आज तक आपने कई तरह के मंदिर देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यह मंदिर न ही तो भगवान का है और ना ही किसी सुपरस्टार का। कर्नाटक के मेंगलुरु में स्थित है यह मंदिर महात्मा गांधी का है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चाहने वाले हैं, जो उनके विचारों का अनुसरण करते हैं। साथ ही लगो गांधी जी के याद में कुछ ना कुछ खास करते हैं। मगर, मंगलुरु के श्री ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में इस मंदिर में महात्मा गांधी जी को भगवान की तरह पूजा जाता है। साल 1948 में यहां गांधी जी की एक मिट्टी की मूर्ति स्थापित की गई थी। और फिर लोगों की मांग पर 2006 में यहां एक मंदिर बनाया गया था। इस मंदिर में गांधी जी की संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गई है। यहां रोजाना 3 बार गांधी जी की पूजा होती है और उनकी आरती उतारी जाती है। यही नहीं, खास मौके पर यहां विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है।

#MahatmaGandhiMandir

Videos similaires